लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए यूपी सरकार ने 30 सितंबर तक सभी तरह के सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाओं पर पूरी तरह से बैन लगाया है। इसके अलावा मोहर्रम और गणेश विजर्सन को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया है। नियमों के तहत लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक की। जिसके बाद 30 सितंबर तक सभी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर बैन लगाने के आदेश दिए। इस दौरान आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग की तरफ से जारी 23 अगस्त के इस आदेश में ये भी कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से मूर्तियां स्थापित नहीं की जाएंगी, न ही ताजिया निकाले जाएंगे। गणेश उत्सव और मुहर्रम के मद्देनजर सरकार का ये बड़ा फैसला है।
मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। सीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखे। बता दें कि मुहर्रम के जुलूस को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस गाइडलाइंस के चलते इसकी इजाजत नहीं है।
इधर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने यह फैसला लिया है कि लखनऊ में पहले मुहर्रम से 10 मुहर्रम तक होने वाले 10 दिवसीय जलसे आॅनलाइन आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि 21 अगस्त से मुहर्रम के जलसे शुरू हो गए हैं, जो 10 दिन तक चलते हैं।