टल सकता है छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सचिवालय तक नहीं पहुंचा है कोई प्रस्ताव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ विधासनभा का मानसून सत्र टल सकता है, क्योंकि विधानसभा सचिवालय के पास शासन की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं पहुंचा है. बता दें कि 6 महीने के भीतर विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाना है और जुलाई-अगस्त में आयोजित किया जाता है.
विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया कि सामान्य तौर पर मानसून सत्र जुलाई-अगस्त में होता है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में फिलहाल विधानसभा सचिवालय के पास शासन की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया. जैसे ही प्रस्ताव आएगा विधानसभा सत्र आयोजन करने की दिशा में काम चलेगा. पिछला सत्र 26 मार्च को समाप्त हुआ था और 26 सितंबर के अंदर नया सत्र चालू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन हम अधिकृत रूप से तभी कुछ कह पाएंगे, जब शासन की ओर से कोई प्रस्ताव सामने आए.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. रायपुर जिले में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. हाल ही में विधानसभा में बैठक के दौरान विधायक दलेश्वर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद विधानसभा परिसर को सील करना पड़ा था.