बिलासपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष के पद से हटाए गए तैयब हुसैन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन को उनके पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आदेश जारी किया गया है। कांग्रेस की ओर से यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर की गई है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर दौरे के समय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन और शहर विधायक शैलेश पांडे के बीच विवाद की स्थितियां सामने आई थीं। मामला इतना आगे बढ़ा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इसकी शिकायत विधायक शैलेश पांडे ने की थी। शिकायत के बाद जांच कमेटी बिलासपुर आई थी और विवाद के दौरान मौजूद लोगों के बयान लिए थे। जांच के बाद कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ब्लाक क्रमांक 1 बिलासपुर शहर तैयब हुसैन को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है।

Exit mobile version