रायपुर। तहसीलदारों ने अब आन्दोलन स्थगित करने का फैसला लिया है. दरअसल पांच दिनों से हड़ताल चल रही थी. जानकारी के मुताबिक शासन से सुरक्षा देनें के आदेश जारी होने के बाद तहसीलदारों ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि प्रदेश के तहसीलदार नायब -तहसीलदार आन्दोलन पर थे. रायगढ़ के तहसील कोर्ट में मारपीट की घटना से थे नाराज – रायगढ़ जिले की तहसील में शुक्रवार को जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था। वकीलों ने दो कर्मचारियों को पीट दिया। वकीलों ने पहले तो तहसीलदार पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। नायब तहसीलदार बीच बचाव करने आए थे, जिन्हें पीटा गया। घटना के बाद वकील हड़ताल पर चले गए। पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।