तेलीबांधा पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पुलिस को दिखाया LIVE डेमो

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने दो शातिर और हुनरमंद चोरों को गिरफ्तार किया है। क्या आप यकीन करेंगे कि ये दो चोर एक्टिवा की डिक्की खोले बिना ही भीतर रखा माल निकाल लेते हैं। आप भी सोच में पड़ गए ना, कि ऐसा कैसे संभव है। ठीक इसी तरह तेलीबांधा पुलिस भी हैरान रह गई जब इन चोरों ने अपने हुनर का कमाल उनके समक्ष पेश किया। दोनों चोर रायपुर शहर में सिर्फ एक्टिवा गाड़ी को अपना निशाना बनाते थे। गाड़ी की डिग्गी को बिना खोले बड़ी चतुराई से अंदर हाथ डाल कर मोबाइल और दूसरी कीमती चीजें चुरा लिया करते थे।

पुलिस ने सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू और सत्यम यादव उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। तेलीबांधा गुरुद्वारे के पास एक जिम में हर शाम शेखर बेहद हुनरमंद चोर, एक्टिवा के भीतर रखा माल निकाल, भास्कर नाम का युवक वर्जिश करने जाया करता था। 17 नवंबर की शाम जब वह जिम से एक्सरसाइज करके लौटा तो उसने देखा कि उसकी एक्टिवा की डिग्गी में रखा पर्स, मोबाइल और फोन ब्लूटूथ चोरी हो चुके थे। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि चोरों ने न तो एक्टिवा की डिग्गी को खोला और न ही लॉक तोड़ा। इसके बाद भी वह चोरी करने में कामयाब रहे।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733t3y7nHRH6DJ8SMnuREZzVvohfSDWBZpi4297378

Exit mobile version