ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये किक्रेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहित सोमानी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। मोहित के खिलाफ गंज थाना में अपराध दर्ज है। पिछले दिनों पुलिस ने आरोपी के साथियों को कोलकाता से पकड़ा था।

दरअसल, आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा व एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त ASP,CSP, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वाले और इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में थाना गंज के अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 तथा 420, 120बी भादवि. के प्रकरण में एण्टी क्राईम तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्रवई कर फ्लैट से 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाइल कीमत लगभग 12,00,000 रूपये, 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग एटीएम कार्ड जब्त किया गया था।

आईडी लेकर पैनल संचालन करने वाला मुख्य आरोपी मोहित सोमानी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी मोहित सोमानी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को मोहित सोमानी की रायपुर में होने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी मोहित सोमानी द्वारा ऑनलाईन महादेव सट्टा का पैनल संचालन करना स्वीकार किया।

आरोपी मोहित सोमानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 1 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-मोहित सोमानी पिता मुरली सोमानी उम्र- 37 साल, निवासी सी/4, सचदेव नर्सिंग होम्स के पास, समता कॉलोनी, आजाद चौक रायपुर।

Exit mobile version