लूट के आरोपियों को चंद घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के तिल्दा इलाके में लूट के आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बन्टू ठाकुर ग्राम बिलाड़ी वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म में काम करता है, जो 4 जुलाई को दोपहर के समय पोल्ट्री फार्म में काम करने आए दिलीप यादव, अजय यादव के साथ पैदल पोल्ट्री फार्म जा रहे थे। दोपहर 3 बजे करीब ग्राम बिलाड़ी के रोड पर एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स लाल रंग में चार लोग आकर बाइक को रोककर गाली गलौज करते हुए प्रार्थी से एक मोबाइल कीमती 10500 रुपए, दिलीप यादव से एक मोबाइल कीमती 12500 रुपए, चांदी की चेन वजन 7 ग्राम करीब कीमती 4600 रुपए और अजय कुमार से मोबाइल कीमती 1350 रुपए और 800 रुपए नगदी जुमला 29950 रुपए को लूटकर तिल्दा की तरफ भाग गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच पड़ताल शुरू की गई। पता तलाश के दौरान चारों संदेहियों (1) यशवंत साहू (2) शाहिल मंडावी (3) अजय नेताम (4) सत्यनारायण उर्फ सत्तू निषाद सभी निवासी ग्राम खपरीकला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों ने मिलकर लूट की योजना बनाकर लूट करना स्वीकार किया। आरोपी यशवंत साहू से एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक हीरो एचएफ डीलक्स लाल रंग क्रमांक CG 04 MM 5310, घटना में प्रयुक्त एक चाकू, शाहिल मण्डावी से एक चांदी की चेन व एक मोबाइल व बचत राशि 200 रुपए, सत्यनारायण उर्फ सत्तू निषाद से एक मोबाइल जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Exit mobile version