बीएमओ पर गिरी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए हटाने के निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने संयुक्त संचालक हेल्थ को लखनपुर बीएमओ को हटाने के निर्देश दिया है. साथ ही बीएमओ को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. साथ ही आदित्येश्वर शरण सिंह ने रेड क्रॉस सोसायटी सरगुजा के माध्यम से लखनपुर में शव वाहन की व्यवस्था कराने की बात कही है.

बता दें कि, शुक्रवार को अंबिकापुर जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई थी. पहले तो नर्स ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे पिता ने बेटी को खो दिया. इसके बाद बेटी को घर तक ले जाने के लिए अस्पताल ने एंबुलेंस तक नहीं दिया. तो बेबस पिता पैदल ही बेटी की लाश कंधे पर लेकर दूरी नाप दी.

Exit mobile version