जशपुर। जिले में भालू के आतंक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. दुलदुला में सुबह से ही एक घर मे डेरा जमाकर बैठे भालू ने दुलदुला थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा के ऊपर भी हमला कर दिया. भालू के हमले से थाना प्रभारी पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा.
भालू के हमले से घायल थाना प्रभारी से आनन फानन में दुलडुला अस्पताल लाया गया है. दुलदुला बीएमओ विपिन इंदवार ने बताया कि शरीर के पिछले हिस्से और बांह में गहरे घाव लगे हैं. थाना प्रभारी का उपचार किया जा रहा है.भालू को घर से निकाला जा रहा था, उसी वक्त भालू ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया. डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भालू जंगल की ओर भाग गया है.
आपको बता दें कि दुलदुला के बभनी गांव में एक घर में सुबह से ही भालू डेरा जमाया हुआ था. रेस्क्यू करने के लिए बलरामपुर से टीम आई थी.