दो तेंदुओं की मिली लाश, एक कुँए तो दूसरा पड़ा था जंगल में

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ में दो तेंदुओं के मौत की ख़बर है। दोनों की मौत में क़रीब 24 घंटे का अंतर है। कांकेर में कुँए में तेंदुए का शव मिला है जबकि कोरिया के जनकपुर के पास जंगल में भी एक शव मिला है। कोरिया के जनकपुर के लावाहोरी बीट में तेंदुए का शव मिला है।

प्रथम दृष्टिया यह बताया गया है कि तेंदुए की मौत स्वाभाविक है. वह क़रीब पंद्रह वर्ष का बताया गया है। जबकि दूसरे तेंदुए का शव कांकेर के चारामा स्थित जैसाकर्रा के खेत स्थित कुँए में मिला है। दोनों ही तेंदुए का पीएम करा कर वन विभाग ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।

Exit mobile version