तीन दिन से लापता युवक का सूने मकान में फंदे पर लटका मिला शव

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी में एक सूने मकान में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान तालापारा निवासी मोहम्मद असद के रूप में हुई है. मामले की शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा भारत चौक में रहने वाला मोहम्मद अरसद तीन दिन पहले घर से निकला था. इसके बाद वो घर नहीं आया. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इधर सरकंडा के चिल्हाटी स्थित सूने मकान में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अरशद की पहचान की. मामले में पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कह रही है.

Exit mobile version