गरियाबंद। 2 दिन से जारी सतत बारिश के बीच कस नाला में रपटा के ऊपर पानी आ जाने से रपटा के ऊपर से गुजर रहा कार बहकर रेत में चला गया । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक सफेद रंग की कार क्रमांक सी जी 10 एफ 1570 जो बिरोडार में किसी कार्य से गए थे, वहां से वापस मोहन्दा मगरलोड वापस जा रहे थे।
उसी दरम्यान जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कस के नाले के ऊपर पानी होने की वजह से रास्ते को समझ नही पाए और कार को रपटा के नीचे उतार दिए जिससे कार बहते हुए रेत में जहाँ पानी ज्यादा था वहां जा फसा और पानी ज्यादा होने की वजह से कार डूब गया । जिसमें अच्छी बात यह रही कि कोई जनहानि नही हुआ।
घटना की जानकारी गरियाबंद सिटीकोटवाली में दिया गया , और पानी कम होने पर आज गुरुवार के शाम को जेसीबी मशीन के माध्यम से कार को बाहर निकाला गया। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन मौक़े पर तैनात थे ।