खून से लथपथ मिली महिला की लाश, लहू से लाल पड़ी जमीन..

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में 70 वर्षीय महिला की लाश मिली है. जमीन पर खून और जबड़े में चोट के निशान मिले हैं. महिला अकेले घर में रहती थी. वहीं इस कत्ल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

दरअसल, कांकेर कोतवाली प्रभारी अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड में चम्पा बाई अपने भतीजे के साथ रहती थी. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेले घर मे रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दी. महिला मृत हालात में घर में जमीन पर पड़ी है.

महिला के जबड़े में चोट के निशान हैं. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा है. भतीजे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी हत्या और हादसे को लेकर जांच जारी है.

जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. गौरतलब हो कि जिस घर से महिला की लाश मिली है उसके ठीक सामने एसपी कार्यलय है. ऐसे में पुलिस पूरी बारीकी से जांच कर रही है.

Exit mobile version