शुक्लाभाँठा बाघ नाला में पुलिया बनाने की मांग वर्षो से लंबित, सरकार बदली लेकिन क्षेत्र के दिशा और दशा नहीं बदली

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय शोभा गोना ईलाका राजापड़ाव क्षेत्र गौरगाँव जाने वाली पक्की सड़क मार्ग मे अड़गडी,जरहीडीह,शोभा, शुक्लाभाँठा,गौरगाँव के साथ ही उड़ीसा को जोड़ने वाली नाला में पुलिया निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है।दुर्भाग्य है,, सरकार बदली लेकिन क्षेत्र की तस्वीर नहीं बदली। वही बदहाली जिंदगी मे जीने को क्षेत्रवासी मजबूर हैं।

पिछले दिनों बरसात के शुरुआती दौर में ही छत्तीसगढ़ क्राइम ने बारिश भर रहेगी ऐसी मुसीबत लेख से समाचार प्रकाशित किया था जो सच साबित हो रही है।

राजापडा़व से गौरगाँव जाने वाली पक्की सड़क मार्ग में शुक्लाभाँठा के समीप बाघ नाला में बीते शुक्रवार के दिन भयंकर बारिश होने के कारण रपटा के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण जरूरतमंद लोगों को नाला के दोनो छोर मे घन्टो खड़े रहकर पानी के कम होने का इंतजार करना पड़ा।

उसके बाद भी पानी के बहाव कम नहीं होने के कारण जान जोखिम में डालकर जरूरतमंद लोगो ने किस हालत में नाला को पार किया गया जिसका वीडियो छत्तीसगढ़ क्राइम्स को मिला उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

बरसात के दिनों में ऐसी विषम परिस्थितियों से जूझना ना पड़े करके क्षेत्रवासियों ने वर्षो से अपनी मांगों को सैद्धांतिक तरीके से रखते आ रही है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को नजरअंदाज करते हुए राजापडा़व क्षेत्र के वासियों को अपने हालत में जीने को छोड़ दिया गया है। इसीलिए तो क्षेत्रवासी कहते हैं,, शासन प्रशासन हमारे साथ सौतेला व्यवहार करती है।

इस विकट समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने कहा कि सरकार हमारी समस्याओं को अनसूना करती है बरसात के बाद क्षेत्रवासियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर राजापडा़व से रायपुर राजधानी तक हजारों की संख्या में पदयात्रा करते हुए मंत्रालय पहुंचेंगे अब फैसला होगी रायपुर राजधानी में जब तक के मांगे पूरी नहीं होगी वहां से वापस नहीं लौटेंगे।

क्या यही हाल मे जीना मजबूर होना पडे़ इस वजह से मंत्री सांसद विधायक बना कर रायपुर दिल्ली क्षेत्र के लोग भेजते हैं।
जिम्मेदारों से पूछता है राजापडा़व क्षेत्र के ग्रामीण।

Exit mobile version