रायपुर। रायपुर के सरकारी हाई स्कूल में स्थित पानी की टंकी को रविवार को ब्लास्ट से गिरा दिया गया। इसके लिए करीब 2 किलो डाइनामाइट (बारूद) का इस्तेमाल हुआ और टंकी चंद सेकेंड में ही जमींदोज हो गई। टंकी को गिराने से पहले आस-पास के इलाकों खाली करा लिया गया था। टंकी को गिराने का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, धरसींवा के कचना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनी पानी की टंकी काफी जर्जर हो गई थी। स्थिति को देखकर लगता था कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में टंकी गिराने के लिए स्कूल के बच्चों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था।
एक लाख लीटर थी टंकी की क्षमता
रायपुर के जोन क्रमांक-9 के अंतर्गत हाई स्कूल परिसर में काफी साल पुरानी पानी की टंकी थी। इसकी क्षमता करीब एक लाख लीटर थी। हालांकि पुरानी और जर्जर हो जाने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने एक्सपर्ट की टीम बुलाई और टंकी को ब्लास्ट से गिरवा दिया।
हाई स्कूल ने स्टूडेंट ने चलाया था हस्ताक्षर अभियान
28 जुलाई को हाई स्कूल के स्टूडेंट ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर पानी की टंकी को तोड़ने की मांग की थी। स्टूडेंट ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान कहा था कि लंबे समय से टंकी बंद है।बीच-बीच में टंकी से सीमेंट भी गिरने लगी थी। इस दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं भी छात्रों के साथ हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।