रायपुर। राजधानी में एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने आज उत्पात मचा दिया. पार्किंग पर खड़े गाड़ियों पर ट्रक चढ़ा दी. वहीं पास में खड़े दो महिला और एक बच्ची की जान बाल-बाल बची. ये घटना खमतराई इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम जोन क्रमांक 1 खमतराई में शराबी ट्रक ड्राइवर ने उत्पात मचाया है. नशे की हालत में 4 गाड़ियों को कुचल दिया. फिर नाली में ट्रक फंस गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर की जमकर धुनाई की. इसके साथ ही गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।