मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पूरा मंत्रिमंडल जाएगा अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट साथियों के साथ कल शनिवार 13 जुलाई को रामलला के दर्शन करेंगे. सीएम साय और सभी मंत्री चार्टड विमान से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. यह जानकारी राजस्व, आपदा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने दी है.

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ सभी कैबिनेट मंत्री कल अयोध्या जा रहे हैं. भगवान राम जी के दर्शन करने अयोध्या जा रहे है. निर्धारित शेड्यूल तय अभी नहीं हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, कल सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित सभी कैबिनेट मंत्री प्राइवेट प्लेन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. दर्शन करने के बाद देर शाम राजधानी रायपुर वापस लौट आएंगे.

बता दें कि भाजपा ने अपने विधानसभा के घोषणा पत्र में रामलला दर्शन योजना का उल्लेख किया था और सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग लगातार अयोध्या का दौरा कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं.

Exit mobile version