टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया जंगल में अवैध कब्जा करने वाले आठ लोगों को वन विभाग ने भेजा जेल

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इदागांव अंतर्गत जंगल में अवैध कटाई कर अवैध कब्जा करने वाले आठ ग्रामीणों को वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है, वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दिनांक 26.09.2022 को वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिकों के गस्ती के दौरान पीपलखूंटा सर्कल के अन्तर्गत कक्ष क्रमांक 1212 एवं 1277 में ग्राम- धनोरा के 8 व्यक्तियों के द्वारा अवैध रुप से कृषि कार्य के उद्देश्य से अतिक्रमण किया जा रहा है।

जिसकी सूचना उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, उप निदेशक वरुण जैन एवं सहायक संचालक उदंती(मैनपुर) व्ही.के. लकड़ा को दी गई। उनके सफल मार्गदर्शन में इंदागांव परिक्षेत्र के अन्तर्गत अधिकारी/कर्मचारियों की टीम गठित कर मौके पर पंहुचे, मौके पर धनोरा निवासी 8 अतिक्रमणकारियों के द्वारा छोटे-छोटे झाड़ी बुटों की कटाई सफाई कर जुताई किया जा रहा था।

समस्त अतिक्रमण कारियों को पुछताछ हेतु वन परिक्षेत्र कार्यालय इंदागांव(ध्रुर्वागुड़ी)बफर में लाया गया एवं अपराध सिद्ध होने के उपरांत उनके विरुद्ध पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 175/05 एवं 53/01 दिनांक 26.09.2022 जारी कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1)क,ड.,ज एवं वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31,38(के),39(द),51,52 लोक संपंति क्षति निवारण 1984 की धारा 3(1)। एवं 4 के तहत माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं स्वीकृति मिलने के उपरांत उप जेल गरियाबंद में जेल दाखिला करवाया गया।

इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव(ध्रुर्वागुड़ी) बफर जोन चन्द्रबली ध्रुव, उप वन क्षेत्रा पाल डोमार सिंह कश्यप, वनरक्षक हेमसिंग ठाकुर, वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव विरेन्द्र ध्रुव, वनरक्षक, फलेश्वर दिवान, वनरक्षक कविन्द्र मिश्रा,वनरक्षक वनरक्षक एवं समस्त सुरक्षा श्रमिकों का योगदान सराहनीय रहा।

Exit mobile version