रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक सहित 5 चढ़े सिविल लाइन पुलिस के हत्थे
बिलासपुर। लिव इन में रहने का झांसा देकर वृद्ध से सवा लाख की ठगी करने वाले आरोपी फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक निकले पुलिस के हत्थे चढ़े ठग विनोबा नगर में किराए का मकान लेकर फर्जी मैरिज ब्यूरो चला रहे थे, जहां ग्राहकों को सुंदर महिलाओं की तस्वीर दिखा कर झांसे में लिया जाता था। रिवाज मैरिज ब्यूरो के नाम पर संचालित इस ठग गिरोह के 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं ।
शहर कप्तान उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जरहाभाठा निवासी असीम बेग से हुई सवा लाख की ठगी के बाद सिविल लाइन टीआई सनीप रात्रे के नेतृत्व में ठगों को पकड़ने जुटी पुलिस ने विनोबा नगर में संचालित रिवाज मैरिज ब्यूरो की टीम को पकड़ा है पुलिस के हत्थे चढ़े ठग गिरोह ने अपने मैरिज ब्यूरो साईट में 45 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है जरहाभाटा में रहने वाले 72 वर्षीय मिर्जा असीम बेग भी इन्हीं के विज्ञापन के झांसे में आ गए और उम्र के इस पड़ाव में नई दुल्हन तलाशने के चक्कर में वे जालसाजों के जाल में फंसते चले गए। सबसे पहले संपर्क करने पर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹8500 ले लिए गए फिर नित नई नौटंकी करते हुए किश्तों में उनसे सवा लाख रुपए जमा कराए गए
पुलिस की जानकारी में मामला आने के बाद मोबाईल नम्बर के आधार पर रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक मनीष उर्फ मालिकराम तक पहुंचने में कामयाब हुई। तत्पश्चात रिवाज मैरिज ब्यूरो के अन्य कर्मचारी अजय साहू, संगीता यादव पूजा कोरी, रोशनी और पूजा यादव को गिरफ्तार किया गया। पूजा यादव वही लड़की है जिसने खुद को अंजू यादव बताकर मिर्जा असीम बैग से तरह-तरह के बहाने कर रुपए ऐंठे थे। छापेमारी कार्यवाही में आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम, सीपीयू लैपटॉप ,रजिस्टर और नकदी रकम ₹55,000 बरामद हुआ।पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह लोग रिटायर और बुजुर्ग लोगों को ही अपना शिकार बनाया करते थे, जिन्हें आसानी से धोखा दिया जा सकता था।
मामले में पुलिस ने रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक पथरिया मुंगेली निवासी मनीष उर्फ मालिक राम , सीपत सेलर निवासी अजय साहू, तिफरा सिरगिट्टी निवासी संगीता यादव , चांटीडीह मेला पारा निवासी रोशनी मानिकपुरी और तार बाहर निवासी पूजा कोरी को गिरफ्तार किया है।