युवती ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर नवजात को तालाब में फेंका, बिना शादी के बन गई थी मां; 17 दिन बाद दोनों गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes
जगदलपुर/कोंडागांव। कोंडगांव में अवैध संबंधों को छिपाने के लिए 23 साल की एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 2 दिन के नवजात को मार डाला। बच्चे का जिंदा ही तालाब में फेंक दिया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 17 दिन बाद मामले का खुलासा कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला विश्रमापुरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, युवक-युवती दोनों विश्रामपुरी के रहने वाले हैं। युवती का अजय दास (30) के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती गभर्वती हो गई। उसने छिपते-छिपाते 10 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद 11-12 अगस्त की रात हल्बापारा के तालाब में फेंक दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि, उसे डर था कि शादी से पहले वह मां बनी है कहीं इसका राज न खुल जाए।

ग्रामीणों ने तैरती देखी थी लाश

हल्बापारा के ग्रामीण 12 अगस्त की सुबह जब तालाब में नहाने गए थे उस दौरान उन्होंने नवजात की लाश पानी में तैरते हुए देखी। जिसकी सूचना SDOP भूपत सिंह को दी गई। मौके पर SDOP सहित जवान पहुंचे थे जिन्होंने नवजात को पानी से बाहर निकाला था। वहीं पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच में जुट गई थी। वहीं बस्ती के बीच तालाब में मिले बच्चे के शव को देख ग्रामीण भी काफी गुस्साए थे।

Exit mobile version