गुंडों ने व्यापारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Chhattisgarh Crimes

गुंडरदेही। पाटेश्वर धाम डौंडीलोहारा क्षेत्र से लगे ग्राम तुएगोंदी में विगत दिनों देव सेवा कार्यक्रम के दौरान बाहर से आकर कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया गया था। जिसमें पुलिस 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में नया मोड़ लेते हुए सर्व छत्तीसगढ़िया समाज और क्रांति सेना द्वारा पाटेश्वर धाम के संत बालक दास को भी गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बालोद बंद का आह्वान किया गया है। शहरी क्षेत्रों में बंद को लेकर सर्व छत्तीसगढ़िया समाज और क्रांति सेना के लोग घूम रहे हैं। लेकिन इस बीच गुंडरदेही में गुंडागर्दी भी सामने आ गई।

दरअसल, बालोद बंद कराने के लिए जिले के छत्तीसगढ़या क्रांति सेना के लोग तो घूम रहे थे। गुंडरदेही में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोग आ धमके और फिर लाठियां चलनी शुरू हो गई। मामला जबरदस्ती दुकान बंद कराने को लेकर था। इसमें कुछ व्यापारी के साथ क्रांति सेना के लोग भी घायल हुए हैं। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। दुर्ग बालोद मुख्य मार्ग पर यह घटना गुंडरदेही में हुई है। कुछ कैमरे के फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें ये लोग एक दुकान के पास जाकर शटर बंद दुकान के भीतर से एक दुकानदार को बाहर निकाल रहे हैं।

इधर व्यापारियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लाठी धारी लोगों के बीच झड़प के वीडियो जमकर वायरल हो रहे लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। मारपीट से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे बलवा का रूप ले रही है। मामले में एसपी गोवर्धन ठाकुर का कहना है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

गुंडरदेही व्यापारी ऐसे घायलों को प्राथमिक उपचार कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से रिफर शंकराचार्य दुर्ग भिलाई में इलाज जारी है घायल व्यापारियों का सिर में गंभीर चोट लगभग 16 टाका सर पर लगने वाले व्यापारी घायल अवस्था में उन्हें दुर्ग रिफर आ गया घायल रजा गोलू बस बक्स नवीन जैन प्रशांत जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोग आए और दुकान बंद करने को लेकर आक्रोशित होकर डंडा से मारपीट किया गया।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733sBV3dq08kZKO5XDQZnZK7CGtxJPfPzO50456061

Exit mobile version