दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सातफेरे के समय शादी करने से मुकरा दूल्हा

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जशपुर जिले में दुल्हन को मंडप में छोड़कर दूल्हा पक्ष का बारात वापस लौटने का मामला सामने आया है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि दूल्हा पक्ष की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वह बारात वापस लेकर लौट गए. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि लड़के वालों को मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर पहले तो विवाद किया. उसके बाद शादी समारोह को अधूरा छोड़कर लौट गए. जिसको लेकर लड़की पक्ष वालों ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं दूसरी तरफ लड़के पक्ष वालों ने भी शिकायत दर्ज करवाई है.

जानकारी के अनुसार यह मामला छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित लोदाम गांव का है. जहां पर सोमवार से तपकरा से बारात आई थी. जिसमें बारातियों ने जमकर डांस भी और जयमाला कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया. जयमाला के बाद बारात जनमासा में चली गई. दुल्हन पक्ष वालों के अनुसार जनमासा में दूल्हे पक्ष वालों ने दस लाख रुपए या कार की मांग कर दिया. अचानक इतनी बड़ी मांग सुनकर दुल्हन पक्ष वाले परेशान हो गए. साथ ही उन्होंने इतनी बड़ी रकम पूरी करने में असमर्थता जताई. जिसपर लड़के वालों ने शादी के बाद मांग पूरी करने का प्रस्ताव रखा. जिसपर दुल्हन कर पिता ने शादी में 20 लाख रुपए खर्च होने की बात कही.

दुल्हन पक्ष द्वारा मांग पूरी नहीं होने की बात सुनकर दूल्हा पक्ष शादी किए बिना ही बारात वापस लेकर लौट गए. जब यह बात दुल्हन को पता चली तो उसने भी ऐसे दूल्हे से शादी नहीं करने का फैसला लिया. वहीं लड़की के पिता दूल्हे पक्ष वालों के खिलाफ काफी कार्रवाई की मांग कर रहे है. दूसरी तरफ दूल्हा पक्ष का कहना है कि व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण बारात वापस लेकर लौट गए. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा.

Exit mobile version