बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित हो रहा था हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोरोना काल में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल और लैब के संचालित होने का ताजा मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर हॉस्पिटल और लैब सील कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को लगातार बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल और लैब के संचालित होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले के खुलासे के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है।

बता दे कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम अब अलर्ट होकर और अस्पतालों की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version