प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की सूची दिल्ली में फाइनल, बदले जा रहे हैं कई जिला और ब्लॉक अध्यक्ष, आचार संहिता के पहले हो जाएगी जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में व्यापक स्तर पर बदलाव होने जा रहा है. बदलाव से संबंधित सूची दिल्ली में फाइनल कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सहमति लेकर दिल्ली में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सूची फाइनल करवा ली है. बताया जा रहा है कि सूची निकाय और पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही जारी कर दी जाएगी. अर्थात इसी महीने के 30 और 31 तारीख तक सूची जारी होने की पूरी संभावना है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक दीपक बैज की नई टीम में 12 से अधिक नए जिला अध्यक्ष, 15-20 से अधिक ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, संयुक्त सचिवों को शामिल करने जा रहे हैं. नई टीम के साथ ही जाहिर है पुराने जिला और ब्लॉक अध्यक्ष बदल जाएंगे. इसके साथ कुछ महामंत्रियों को बदलने की खबर है. बताया जा रहा कुछ महामंत्री जिलाध्यक्ष बनाए जा रहे हैं. पीसीसी की नई सूची में रायपुर और दुर्ग संभाग सर्वाधिक प्रभावित रह सकता है.

बैज की नई टीम पर सबकी नजर है. सर्वाधिक रुचि राजधानी रायपुर में होने वाले बदलाव पर है. चर्चा है कि रायपुर की टीम में बैज की मर्जी चल सकती है. खैर चर्चाएं काफी दिनों से जारी है. लेकिन जब तक सूची नहीं आ जाती तब कयासों और अफवाहों का दौर चलता रहेगा.

Exit mobile version