शख्स ने घर की छत पर खड़ी कर दी ‘स्कार्पियो’, दीवानगी देख आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बात

Chhattisgarh Crimes

भागलपुर/पटना। कार प्रेमियों में महिंद्रा स्कॉर्पियो को लेकर अलग ही लेवल की दीवानगी देखने को मिलती है. उनके लिए स्कॉर्पियो खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता. इस बीच बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक शख्स ने स्कॉर्पियों को लेकर ऐसी दीवानगी दिखाई कि खुद आनंद मंहिद्रा ने उनके लिए ट्वीट कर दिया.

स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए भागलपुर के इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई. स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि स्कॉर्पियो रूपी पानी की टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो इंतसार की एसयूवी में है. स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

इस पानी टंकी को बनवाने में इंतसार ने ढाई लाख रुपये खर्च कर दिए. ढाई लाख रुपये… जितना डाउन पेमेंट करने पर किस्तों में एक नई स्कॉर्पियो आ जाती. स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी लगाने के पीछे विचार इंतसार की पत्नी का है. उन्होंने आगरा में कुछ ऐसा ही देखा और अपने पति को इसके बारे में बताया. इंतसार अपने घर की छत पर इस तरह का टैंक बनाने के लिए तैयार थे.

आनंद महिंद्रा ने लिखा- इस दीवानगी को सलाम

महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा इस तस्वीर को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और इंतसार की छत वाली स्कॉर्पियों की फोटो डालकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा है- ‘स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप यानी स्कॉर्पियो आज ऊंचाई की सीढ़ियां चढ़ ही गया’. आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘इस तरह के आइडिया के लिए गृह स्वामी को सलाम.’

Exit mobile version