रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने युवक को रोका, तलाशी के बहाने पर्स छीनकर भागे, दो बदमाश गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. रेलवे स्टेशन पर युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है. लूटपाट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो बदमाश स्टेशन से निकल रहे यात्री को रोककर पूछताछ करते और लाशी के बहाने पर्स लूटकर भागते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे चाकू रखे हो कहते हुए तलाशी ली और धमकाकर पर्स लूट कर भाग निकले.

झारखंड के चतरा जिले के बानपुर निवासी भरत उरांव काम की तलाश में बिलासपुर आया है. गुरुवार की सुबह करीब चार बजे वह बिलासपुर स्टेशन पहुंचा. वह अपने बैग लेकर स्टेशन के बाहर निकला. इसके बाद वह दोबारा स्टेशन के अंदर आ रहा था. तभी फूट ओवरब्रिज और एक्सीलेटर के पास दो युवक आए और उसे अकेले देखकर पूछताछ करने लगे. युवक पर चाकू रखने का आरोप लगाते हुए दोनों बदमाश तलाशी लेने लगे और उसका पर्स निकाल लिया और भाग निकले. युवक पर्स में दो हजार रुपए, पेन कार्ड, आधार कार्ड रखा था.

RPF प्रभारी भास्कर सोनी ने बताया कि युवक काम की तलाश में बिलासपुर आया है. उसके पास बेंगलुरु से बिलासपुर तक का टिकट था. युवक की शिकायत के बाद आरोपी चंद्रप्रकाश बांधे सिवनी, बेमतरा और उसका दोस्त पंचराम बंजारे चचेडी, लोरमी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लूऐ हुए 650 रुपए, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है.

Exit mobile version