लोगों को बुला बुलाकर बेच रहा था समोसा, कचौड़ी और मिठाईयां, फिर निगम ने किया दुकान को सील

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रशासन द्वारा होटलों को होम डिलवरी की छूट दी गई है। किंतु इस छूट का फायदा उठाकर दलदल सिवनी मुख्य मार्ग में स्थित होटल संचालक लोगों को बुला बुलाकर समोसा, कचौड़ी और मिठाईयां बेच रहा था। रायपुर नगर निगम अमले को जब इसकी भनक लगी तो दुकान को आज सील कर दिया गया।

कार्यवाही आज रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 9 की टीम द्वारा की गई। जिसमें जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडे, उप अभियंता अंशुल शर्मा, और अबरार खान तथा अन्य कर्मचारी शामिल थे। उप अभियंता श्री शर्मा ने बताया कि दुकानदार द्वारा नियम विरुद्ध लोगों को बुला बुलाकर सामान बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर जनहित में होटल की सील बंदी की कार्यवाही की गई।

Exit mobile version