अस्थायी विसर्जन कुंडों में श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन का सिलसिला जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी शहर के महादेव घाट में निर्मित अस्थाई विसर्जन कुंड सहित विभिन्न तालाबों के अस्थायी विसर्जन कुंडों में बुधवार सुबह से ही निरन्तरता से प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की मूर्तियों के पूजन पश्चात श्रद्धापूर्वक विसर्जन का सिलसिला जारी है। महादेवघाट खारून नदी के किनारे अस्थायी विसर्जन कुंड में विगत चार दिनों से निरंतर दिन भर विसर्जन का दौर चल रहा है।

बुधवार सुबह तक 8080 छोटी मूर्तियां और 665 बड़ी मूर्तियां महादेवघाट के अस्थायी विसर्जन कुंड में विसर्जित की जा चुकी है और यह क्रम अभी भी जारी है। नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने महादेवघाट के अस्थायी विसर्जन कुंड की प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत अब विसर्जन व्यवस्था के लिए लगाई गयी ड्यूटी को 23 सितंबर की दोपहर दो बजे तक के लिए बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पूर्ण पालन सावधानी के साथ करने, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मूर्ति विसर्जन के लिए जारी सभी दिशा- निर्देशों, छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। विभिन्न तालाबों में विसर्जन के अस्थायी कुंडों में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ श्री गणेश की छोटी मूर्तियों का घरों से उन्हें ससम्मान लाकर पूजन करके विसर्जन किया।

श्रद्धालुजन राजधानी शहर में नदी एवं तालाबों को प्रदूषण से सुरक्षित रखने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्रत्यक्ष सहभागिता दर्ज करवाते दिखे। नगर निगम के जोन आठ की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज भी सुबह महादेव घाट के अस्थायी विसर्जन कुंड में विशेष टीम भेजकर सैनिटाइजर स्प्रे करवाया। मूर्ति विसर्जन के दौरान जोन आठ की विशेष टीम ने साफ सफाई भी करवाकर फागिंग अभियान चलाया। श्रद्धालुओं में श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी श्रद्धा, उत्साह दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version