वकील के घर पहुंचे थे चोरी करने, मोहल्ले वालों ने किचन में घुसे एक चोर को पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर बिजली वायर का बंडल चोरी करने के दौरान एक आपचारी बालक को पकड़ा गया है। घटना की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीएस सीटी खल्लारी मंदिर के पास ए/03 निवासी चंद्र शेखर अग्रवाल 38 वर्ष रायपुर न्यायालय में अधिवक्ता है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने निजी काम से 10 मई को दुर्ग गया था। तभी पड़ोसी ने दोपहर 3 बजे फोन पर सूचना दी कि कुछ लड़के आपके मकान का ताला तोड़कर अंदर घूसे हैं। जिन्हें आवाज देने पर 3 लड़के भाग गए और एक आपचारी बालक किचन में छुपा मिला, जिसे पकड़कर रखा गया है।

घटना की सूचना पर प्रार्थी दुर्ग से रायपुर स्थित मकान वापस आया। उसने देखा कि मोहल्ले वालों ने एक आपचारी बालक को पकड़ रखा था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं कमरा चेक करने पर अंदर रखा जाली तार का एक बंडल 1.00 एम एम, बिजली का वायर तीन बंडल 1.5 एम एम और 4.00 एम एम का दो बंडल बिजली वायर और सीसी टीवी केबल का एक बंडल, टी वी केबल वायर एक बंडल, घर में कुछ स्थानों पर नई वायरिंग किए गए वायर में से वायर को काट कर अलग कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत अपराध कायम कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

Exit mobile version