शराब के नशे में बेरहम बाप ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नशा नाश की जड़ है। नशा आज तक ना जाने कितनी जिंदगियां तबाह कर चुका है और कितने हंसते खेलते परिवार तबाह कर चुका। नशे से जुड़ा ऐसा ही एक मामला आज मैनपुर क्षेत्र से सामने आया है।

एक बाप ने अपने 5 साल के बेटे की बेरहमी से मौत से घाट उतार दिया। आरोपी बाप बेटे को तबतक लात घूंसों से मारता रहा जबतक कि मासूम की जान ना निकली गयी। जानकारी के मुताबिक आरोपी बाप नशे का आदि था और नशे की हालत में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

आरोपी बाप ने नशे की हालत में ना केवल मासूम की बेरहमी से मौत के घाट उतारा बल्कि उसकी लाश को घर मे गढ्ढा खोदकर छुपाने के भी प्रयास किया। हालाकिं आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब होता उससे पहले ही परिजनों और ग्रामीणों को भनक लग गयी। घटना की सूचना तत्काल मैनपुर पुलिस को दी गयी।

मामला मैनपुर थानाक्षेत्र के ठेमली गांव का है। पुलिस को आज गांव में बच्चे की संदिग्ध मौत की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे की लाश घर के अंदर पड़ी हुई थी। बच्चे के शरीर पर चोंट के निशान साफ नजर आ रहे थे। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

परिजनों द्वारा पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित शराब का आदि है। बीती रात भी उसने शराब के नशे में पत्नी के साथ झगड़ा किया था। पत्नी रात में ही बच्चों को लेकर एक रिश्तेदार के घर चली गयी थी। आज रोहित वहां पहुंचा और अपने 5 साल के बेटे संदीप के मना करने के बाद भी ज़बरदस्ती अपने साथ घर ले आया।

बेटे संदीप को घर लाने के बाद रोहित ने उसकी लात घूंसों से बेदम पिटाई की। निर्दयी रोहित तबतक उसे मारता रहा जबतक उसने दम नही तोड़ा। उसके बाद आरोपी घर मे ही लाश दफनाने की तैयारी करने लगा। इसकी भनक परिजनों और ग्रामीणों को लग गयी। जिससे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version