सो रही महिला को सरपंच ने बनाया हवस का शिकार, पंहुचा जेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रेप के आरोपी सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक थाना ख़रोरा अंतर्गत ग्राम घोरभट्टी की 45 वर्षीय महिला ने थाना ख़रोरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 12-07-21 की रात्रि क़रीबन 10 बजे ग्राम का सरपंच अमरनाथ वर्मा पिता मोतीराम वर्मा आयु 35 वर्ष प्रार्थिया के घर में घुस आया। सूनेपन का लाभ उठाते हुए आरोपी द्वारा गहरी नींद में सोयी प्रार्थिया से छेड़खानी करने लगा, प्रार्थिया की नींद खुलने पर आरोपी द्वारा धारदार चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर महिला से अनाचार किया।

आरोपी के जाने पश्चात महिला द्वारा घटना की जानकारी परजनों व अन्य को दी गयी व अगले दिन दिनांक 13-07-2021 को थाना ख़रोरा में आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया। अपराध कायमी के पश्चात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सरपंच अमरनाथ वर्मा को गिरफ़्तार किया गया है जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

 

Exit mobile version