अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी करने वाले डीईओ पर गिरी निलंबन की गाज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति के मामले में गड़बड़ी सही पाए जाने पर राज्य सरकार ने बिलासपुर के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी पी दशरथी को निलंबित कर दिया। दशरथी फिलहाल बिलासपुर के डीईओ आफिस में सहायक संचालक के रूप में पोस्टेड हैं। ड़ीईओ पी दाशरथी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप था कि सुरजपुर जिले के भैयाथान में पदस्थ रहे बीईओ स्व. मनमोहन सिंह पवार के स्थान पर उनकी पुत्रवधु श्वेता सिंह को उनके दोनो पुत्रो के शासकीय सेवा में रहने के बाद भी गलत तरीक़े से अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर दी थी।

Exit mobile version