जवान को खुद की राइफल से लगी गोली : रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा देने के बाद खाना खाने गया था, अचानक हो गया मिस फायर

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। कांकेर में SSB जवान को खुद की सर्विस राइफल से गोली लग गई है। वह रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा देने के बाद खाना खाने गए थे। उसी दौरान खाते वक्त अचानक से उससे मिस फायर हो गया और गोली सीधे उसके कंधे पर लगी है। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिले में रावघाट परियोजना के तहत रेल लाइन दल्लीराजहरा से रावघाट तक रेल लाइन बिछाई जा रही है। इसी लाइन की सुरक्षा में इंद्रजीत यादव तैनात था। सोमवार को वह ड्यूटी के बीच लंच समय में खाने खाने के लिए गया था। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद साथी जवान उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है।

Exit mobile version