थाना प्रभारियों ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Chhattisgarh Crimes

मानपुर। शिकायत के मुताबिक मानपुर में आबकारी का बैरियर है। जिसमें गांव के ही मुकेश ठाकुर और चौहान सिंह कलामे पदस्थ हैं। रात में इनकी बैरियर में ड्यूटी लगी थी। तभी मदनवाड़ा थाना प्रभारी और खड़गांव के थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में देर रात अपनी कार से पहुंचे।

बैरियर आधा बंद था, जिससे दोनों अफसर अपनी कार बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार का मिरर बैरियर के हिस्से से टकरा गया। इतने में ही दोनों थाना प्रभारी आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करते हुए मुकेश और चौहान से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों ने बताया कि मौके पर उन्हें दोनों प्रभारियों ने जमकर पीटा। इसके बाद दोनों को उठाकर मानपुर थाने लेकर आ गए। जहां पूरी रात उन्हें हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दे दी। मदनवाड़ा और खड़गांव थाना प्रभारियों की पिटाई से मुकेश और चौहान सिंह को गंभीर चोटें आई हैं।

मुकेश को इलाज के लिए हास्पिटल में दाखिल किया गया है, वहीं चौहान सिंह भी बुरी तरह घायल है। मामले को लेकर मानपुर एएसपी पुपलेश पात्रे ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है, शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

Exit mobile version