चोर ने दोनों हाथ जोड़ पहले मां लक्ष्मी से लिया आशीर्वाद फिर की मंदिर में चोरी

Chhattisgarh Crimes

जबलपुर। जबलपुर स्थित एक मंदिर में चोरी की वारदात का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक चोर मंदिर के अंदर घुसकर चोरी करता नजर आ रहा है। सबसे खास बात यह है कि वो चोरी से पहले मंदिर में दोनों हाथ जोड़ कर पूजा भी करता है। इसके बाद वो मंदिर में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना माडोताल थाना के सूखा गांव की है। यहां 5 अगस्त की रात लक्ष्मी माता मंदि में चोरी हुई थी। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोर ने पहले तो मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा, इसके बाद वहां रखी तीन दान पेंटिया सहित मंदिर में लगे दो बड़े घंटे और पूजन के बर्तन भी ले गया है।

अब इस चोरी की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के शुरुआत में ही नजर आ रहा है कि यह चोर मंदिर में घुसने के बाद दोनों हाथ जोड़कर माता लक्ष्मी के सामने खड़ा हो जाता है।

कुछ सेकेंड तक हाथ जोड़ कर खड़े रहने के बाद यह चोर मंदिर में रखे कीमती सामानों और दान पेटी पर हाथ साफ करता है। वो सबसे पहले मूर्ति के नीचे रखे दानपेटी को उठाता है। इस चोर ने अपने चेहरे को किसी कपड़े से ढक रखा था।

एक दानपेटी उठाने के बाद यह चोर मंदिर के अंदर रखी दूसरी पेटी को उठाता है। इसके बाद वो एक अन्य पेटी मंदिर के अंदर से लेकर आता है। धीरे-धीरे वो इन सभी सामानों को मंदिर के अंदर निकाल देता है और फिर चोरी के सामान लेकर फरार हो जाता है।

Exit mobile version