महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान कर देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. बस्तर में एक आदिवासी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. फिलहाल सभी बच्चे व मां स्वस्थ बताए जा रहे हैं और महारानी अस्पताल में भर्ती हैं.

सुकमा जिले के जैमेर पंचायत के तहत हमीरगढ़ की एक 24 वर्षीय आदिवासी महिला को 25 जून को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद जगदलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में सीजर के जरिए गर्भवती महिला का डिलवरी कराई गई. बच्चों के सेहत को देखते हुए सभी बच्चों की महारानी अस्पताल के NICU में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी देखभाल की जा रही है. चार बच्चों के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने की खबर अब पूरे बस्तर में चर्चा का विषय बन गई है.

Exit mobile version