युवक अपमान का बदला लेने करना चाहता था युवती की हत्या, वह नहीं आयी तो साथी को मार डाला

मोहला थाना की पुलिस ने 1/2 सितंबर की रात हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाया

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। मोहला थाना क्षेत्र के कुडुमकसा गांव में 1/2 सितंबर 2020 की रात हुई युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान का खुलासा करते हुए हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी कि युवक एकतरफा प्रेम में जिस युवती के द्वारा अपमानित किया गया था उसने अपने साथी के साथ उसकी हत्या की योजना बनाई थी और तयशुदा स्थान पर युवती को बुलाया था पर युवती वहां नहीं आयी। इसके बाद उसका साथी युवक पर वापस चलने का दबाव बनाने लगा। इसी से नाराज युवक ने साथ लेकर आये टंगिया से मारकर साथी की हत्या कर दी और मौके से भाग निकला था।

जानकारी के मुताबिक मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकसा में 1/2 सितंबर की दरम्यानी रात युवक की हत्या कर शव को तिराहे में फेंक दिया गया था। मोहला पुलिस ने राजेन्द्र कुमार भुआर्य की सूचना पर रिपोर्ट पर भादवि की धारा 302 दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को मृतक की पहचान रामू उर्फ रामलाल पासवान पिता रामवृक्ष पासवान निवासी वार्ड नंबर 12 भोरसद जिला समस्तीपुर, बिहार के रुप में हुई। रामू यहां सोमनी स्थित राजस्थानी ढाबा में काम करता था। दौरान विवेचना शक के आधार पर पुलिस ने राजस्थानी ढाबा के बगल में शहजाद आलम के गैरेज में काम करने वाले खुमान साहू उर्फ बिटटू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। रामू के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी। पूछताछ में खुमान साहू ने रामू की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। साथ ही घटना के दिन की पूरी कहानी भी पुलिस को बताई।

पूछताछ में यह बात सामन आयी

पुलिस के मुताबिक खुमान साहू एक युवती से एकतरफा प्रेम कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर युवती के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर उसे अपमानित किया गया। इसी अपमान का बदला लेने के लिए खुमान ने युवती की हत्या करने की योजना अपने साथ रामू के साथ मिलकर बनाई थी। तय योजना के अनुसार वारदात की रात खुमान साहू निवासी ग्राम कुमरदा थाना डोंगरगांव अपने मित्र एवं रामू को साथ लेकर मोटर सायकल से कुडुमकसा गांव पहुंचा। पहले दोनो ने तालाब किनारे बैठकर शराब पी । फिर तयशुदा योजना के अनुसार रामू के मोबाइल से युवती को बुलाने के लिए फोन लगवाया। युवती का मोबाइल बार-बार बंद आ रहा था। काफी समय बाद रामू अपने मित्र खुमान से वापस चलने की बात कही। रामू की वापस चलने की बात से खुमान बुरी तरह गुस्से में आ गया और अपना आपा खोकर अपने ही मित्र रामू की साथ में लाये टंगिया से वार कर हत्या कर दी।

Exit mobile version