पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर के वनांचल क्षेत्र भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के युवाओं ने 1 महीना पूर्व रक्तदान महिदान युवा संगठन का गठन करते हुए स्वास्थ्य के दिशा में अनुकरणीय काम कर रहे हैं। अब तक पंचायत क्षेत्र के छह मरीजों को 10 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुके हैं।
जिसका क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। अपने गांव समाज पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए संकल्पित युवाओं ने 8 महीना पूर्व जय बिरसा मुंडा युवा संगठन का गठन करते हुए विशेष कर पंचायत क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सकारात्मक काम करने की कार्य योजना तैयार कर आदिवासी समुदाय के कला संस्कृति को बचाने,शिक्षा के क्षेत्र में युवा वर्ग आगे बढ़ सके इसके लिए 12वीं कॉमर्स, साइंस, गणित विषयो मे 75% प्राप्तांक वाले होनहार विद्यार्थियों को ₹100000 एक लाख रूपये तक आर्थिक मदद करने का ऐलान से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया है।
जरूरतमंद कमजोर लोगों के लिए आर्थिक सहयोग व ब्लड डोनेट किया जाना मुख्य लक्ष्य है। अपने पंचायत क्षेत्र के स्कूलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी देकर स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए संगठन की टीम लगातार काम कर रही है। जहां बच्चों की अनुपस्थिति, पढ़ाई लिखाई, मध्यान भोजन की स्थिति, शिक्षकों की अनुपस्थिति का सार्थक निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग मे अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने का अनुग्रह कर रहे है।
जहां बच्चों की अनुपस्थिति पर पालकों से लगातार स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे है। संगठन में फूलचंद मरकाम संरक्षक, रमेश कुमार मरकाम अध्यक्ष, नंदलाल नागेश उपाध्यक्ष, रविंद्र मरकाम कोषाध्यक्ष ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आठ माह पूर्व अपने पंचायत क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बेहतर परिणाम लाने संगठन काम कर रही है। जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पहुंचाया जा रहा है।
सुदूर वनांचल क्षेत्र होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव शुरू से ही रहा है। गंभीर मरीजों को खून के कमी के चलते बेमौत काल के मुँह मे समाते हुए भी देखा है। हमारे क्षेत्र में भ्रांति है किसी को खून देने के बाद खून के कमी शरीर में हो जाती है। ऐसा सोच करके परिवार के लोगों को भी खून देने मे असमंजस की स्थिति बनी रहती है। हमने इस मिथक को तोड़ते हुए एक महीना पहले रक्तदान महादान युवा संगठन भी बनाया है। जो जय बिरसा मुंडा युवा संगठन समिति के मार्ग निर्देशन में संचालित हो रहा है।
रक्तदान महादान, रक्तदान कर लोगो की जिंदगी बचाने पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। अभी तक हमारे संगठन के तरफ से 6 गंभीर मरीज को 10 यूनिट ब्लड डोनेट करके जान बचाया जा सका है। किसी के जान बचाने से ज्यादा खुशी इस दुनिया में कुछ नहीं हो सकता। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद के जिंदगी को बचाया जा सकता है। हमारी टीम मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हाल ही में एक महिला धमतरी अस्पताल में भर्ती है जिनका ऑपरेशन होना है।
उसे खून की सख्त जरूरत होने से गांव के तीन युवा मालेश, संजय नेताम, डिमेश्वर नेताम ने धमतरी पहुंचकर तीन यूनिट ब्लड डोनेट किए हैं।
अब उस महिला का समय पर ऑपरेशन संभव हो जाएगा।