आरडीए कालोनी में चोरी, सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टिकरापारा इलाके में दो सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित एलईडी टीवी चोरी कर लेने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार बोरिया खुर्द आरडीए कालोनी टिकरापारा निवासी मो. अरसद 20 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी के माता-पिता शादी समारोह में उत्तरप्रदेश गए हैं। इसलिए प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर नानी के यहां मौदहापारा में रह रहा था। रोज सुबह घर आकर देख जाता था। 7 जून तक घर में ताला लगा हुआ था। 8 जून को किराएदार ने कॉल करके बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है।

जाकर देखने पर चारों कमरे का दरवाजा खुला मिला और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉक तोड़कर लॉकर में रखे सोने का मंगलसूत्र, 4 जोड़ी चांदी का पायल, एक एलईडी टीवी और कुछ नगदी रुपए कुल जुमला 80 हजार कीमत का सामान किसी ने चोरी कर लिया है। इसी तरह बोरिया खुर्द ब्लॉक नंबर एम मकान नंबर 122 संतोष साहू के मकान में किराया पर रहने वाले पीड़िता नेहा परवीन 25 वर्ष ने थाने शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थिया का स्वास्थ्य खराब रहने की वजह से वह अपनी मां के यहां संतोषी नगर में करीब डेढ़ माह से रह रही है। 7 जून को उसका पति घर में ताला लगाकर वापस संतोषी नगर आ गया था। 8 जून को पड़ोसी ने दोपहर में जानकारी दी कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद वहां जाकर देखने पर कमरे का कुण्डी टूटा हुआ मिला और अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली हुई थी और लॉकर में रखा सोने का लॉकेट, एक जोड़ी सोने का टाप्स, सोने की कान की बाली, चांदी का पायल, चांदी का ब्रेसलेट और अन्य सामान कुल जुमला 50 हजार कीमत के सामान किसी ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version