शंकराचार्य कॉलेज के संचालक के घर चोरी, करीब 10 लाख नगद , 2 सेट सोने के कंगन, 3 सेट हार समेत कई जेवरात पर हाथ साफ

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी रायपुर में शंकराचार्य कॉलेज के संचालक के घर एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की ये वारदात तब हुई है जब कॉलेज के संचालक निशांत त्रिपाठी अपने परिवार के साथ गए थे मध्यप्रदेश गए थे.

त्रिपाठी परिवार को शक है कि उनके घर के गार्ड नरभहादुर थापा और कुक जनक थापा ने मौका देखकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. क्योंकि इस घटना के बाद से दोरो फरार बताए जा रहे है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने अलमारी का ताला तोड़कर नगद करीब 10 लाख, 2 सेट सोने के कंगन, 3 सेट हार समेत कई जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. ये पूरा मामला मुजगहन थानाक्षेत्र का है. वहीं अब पुलिस उक्त कुक और गार्ड की तलाश में पुलिस जुट गई है.

Exit mobile version