सारंगढ़। हमारे देश में कभी अश्लील वीडियो को वायरल करने के धमकी से, तो कभी बलात्कार के कारण आये दिन लड़कियों के आत्महत्या जैसे कदम उठाने की खबर सामने आती है। आज फिर प्रदेश के सांरगढ़ क्षेत्र के ग्राम टिमरलगा में अश्लील वीडियो के वायरल करने की धमकी से आहत एक नाबालिग लड़की ने अग्नि स्नान कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग इससे आहत होकर खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इस दौरान मौके पर ही नाबालिग युवती की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर सारंगढ़ एसडीओपी जितेंद्र खुटे और टीआई आशीष वासनिक मौके पर पहुंचकर हर पहलू की जांच कर रहे हैं। इसलिए मामला नाबालिक छात्रा की है। मौके पर मृतिका युवती के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।