न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर 50 फीसदी की पाबंदी, सरकार ने कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भेज किया आगाह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने संभागायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक समेत कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक को ओमिक्रोन के मद्देनजर निर्देश जारी किया है. छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव केडी. कुंजाम ने आदेश जारी किया है.

छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 और नए वेरियंट ओमिक्रोन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक और सामाजिक त्यौहार, नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी.

कोविड-19 और नए वेरियंट ओमिक्रोन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक और सामाजिक त्यौहार, नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए हैं. निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version