बिजली लाइन पर पेड़ गिर जाने से पांच दिनों से छाया है गांव में अंधियारा

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर अड़गडी वनोपज नाका से अमरू राम मरकाम घर की ओर जाने वाली गली में बीते रविवार के सुबह बिजली लाइन पर अचानक विशाल महुआ का पेड़ गिर जाने से लंबा केबल टूट कर नीचे आ गया, वही एक बिजली का खंभा भी नीचे गिर गया है। जिसके कारण 5 दिनों से उस मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ है। जंगल क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों का भय हमेशा बना रहता है।

मोहल्ले के अमरू राम मरकाम,गंगाराम,नंदकिशोर, गुहाराम, रतिराम बघेल, सतन मंडावी, लिलबत सलाम,रामसाय मरकाम,बृजलाल नेताम, बुद्धू राम मरकाम सहित पारा वासियों ने विद्युत विभाग मैनपुर से टूटे हुए बिजली लाईन केबल वायर एवं खंभा को ठीक करके विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए मांग किया गया है।

Exit mobile version