छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन नहीं, होली में बड़े आयोजनों पर पाबंदी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं है। सरकार के अंदरूनी सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार संक्रमण को रोकने के दूसरे उपायों को गंभीरता से पालन करने के पक्षधर में है, लेकिन फिलहाल लॉकडाउन पर विचार नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जब से कोरोना के आंकड़ों में दोबारा इजाफा हुआ है, तब से लोगों में इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? ताजा जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। लेकिन रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में हॉस्टल्स, कोचिंग वगैरह को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही होली पर बड़े आयोजनों की मनाही होगी। संभावना है कि आज रात तक या कल तक होली के लिए गाइड लाइन जारी हो सकती है।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अक्सर कहते रहे हैं कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को सभी कड़ाई से पालन करें, तो कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। सूत्रों ने भी जानकारी दी है कि सीएम की सोच के मुताबिक ही सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद इस बाबत निर्णय लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल लॉकडाउन की संभावना को सूत्रों ने खारिज कर दिया है।

Exit mobile version