थाना प्रभारी पर युवकों ने किया हमला, पुलिस गाड़ी को तोड़ा-फोड़ा

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे अब पुलिस वालों से भी मारपीट करने लगे हैं. बीती रात भटगांव थाना प्रभारी एचएल रात्रे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट करने के साथ पुलिस वाहन को तोड़-फोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो अपचारी बालक भी शामिल हैं.

बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात थाना भटगांव में एक महिला का फोन आया था कि उसके घर में आकर कुछ लोगों गाली-गलौज कर रहे हैं. भटगांव थाना प्रभारी एक आरक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां महिला के एक बेटे से चर्चा कर ही रहे थे कि वाहन पंचर हो गई, और आरक्षक पंचर बनाने के सामान को लेने थाना आ गया. इसी दौरान आरोपियों ने थाना प्रभारी और महिला के बेटे के साथ मारपीट करने के साथ थाना के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें दो नाबालिग बालक भी शामिल है. अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस बलवा का मामला दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version