राधेकृष्ण दुबे/ महासमुंद
प्रमुख आकर्षण
- वाराणसी से आए हुए महाकाल की होली ग्रुप
- ड्रोन से उड़ते हुए हनुमान जी की प्रतिकृति लोगों को लुगाई की
- विभिन्न झांकियां और डीजे में बजता हुआ भजन
महासमुंद शहर यूं तो बड़े आयोजनों का छोटा सा शहर है लेकिन यहां धार्मिक लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है चैत्र नवरात्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा नव वर्ष एवं राम जी के जन्म के अवसर पर पूरे नगर में नवरात्रि की धूम रहेगी। साथ ही दिनांक 9 अप्रैल 2024 को हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगर के शारदा मंदिर से शाम 5:00 बजे शुरू होकर एकता चौक ओवर ब्रिज स्वामी चौक नेहरू चौक कचहरी चौक बड़ौदा चौक होकर दुर्गा मंदिर बड़ौदा चौक में समापन होगा। साथ ही पूरे रास्ते पर शादी का वितरण होगा समाप्ति के समय दुर्गा मंदिर बरौंदा चौक में आरती उपरांत केसर लडडू का वितरण किया जाएगा।
इस शोभायात्रा का आयोजन विगत सन 2016 से किया जा रहा है शोभायात्रा के संबंध में हिंदू नव वर्ष समिति के प्रमुख श्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि भगवान ब्रह्मा ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी साथ ही भगवान राम का राज्याभिषेक आज ही के दिन हुआ था इसके अलावा राजा विक्रमादित्य ने 2081 वर्ष पूर्व अपने राज्य की स्थापना इसी दिन की थी इसीलिए इस त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया जात है और साथ ही नव वर्ष आगमन माना जाता है। इसी तारतम में श्री ठाकुर ने बताया कि शहर के लोगों के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें मूल रूप से भारत माता की झांकी भगवान श्री राम के मंदिर और भगवान श्री राम की मूर्ति की झांकी के साथ वाराणसी से आए हुए महाकाल की होली का प्रदर्शन एवं अन्य झांकियां जैसे राउत नाचा कर्म नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम सम्मिलित होंगे कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण वाराणसी से आए हुए महाकाल की होली ग्रुप और ड्रोन के माध्यम से उड़ते हुए हनुमान की आकृति प्रमुख होगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के अग्रज शर्मा आलोक दुबे खिलावन बघेल जितेंद्र साहू शैलेश गुप्ता विजय बघेल सहित नगर के सभी सहयोगियों का निरंतर सहयोग मिल रहा है।