रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम द्वारा आज बैरन बाजार पानी टंकी के खराब मुख्य पानी सप्लाई वाल्व को बदलने के चलते आवश्यक कार्य के दौरान आज वार्ड 57, 44,45,46,47 वार्डो के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जानकारी देते हुए रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बैरन बाजार पानी टंकी के खराब मुख्य पानी सप्लाई वाल्व को बदले जाने के आवश्यक कार्य के दौरान पानी टंकी में जल का भराव नहीं हो पाने के कारण से आज शुक्रवार को बैरन बाजार टंकी से सम्बंधित नगर निगम रायपुर के पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के सम्पूर्ण वार्ड क्षेत्र सहित नगर निगम रायपुर के तहत सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 47, ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44,मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 एवं स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 के कुछ क्षेत्रों में संध्याकालीन जलआपूर्ति प्रभावित रहेगी।
वही बैरन बाजार पानी टंकी के खराब मुख्य पानी सप्लाई वाल्व को बदलने का कार्य रायपुर नगर पालिक निगम के जल विभाग की टीम द्वारा दिनांक 7 मई 2021को सुबह की नियमित जलआपूर्ति करने के उपरांत प्रारम्भ किया जायेगा, जो खराब वाल्व को बदले जाने का आवश्यक कार्य पूर्ण किये जाने तक निरंतर जारी रहेगा |
खराब मुख्य पानी सप्लाई वाल्व को बदलने के दौरान पानी टंकी में जल का भराव नहीं हो पाने के कारण 7 मई को संध्याकालीन जलआपूर्ति प्रभावित रहने से सम्बंधित वार्डों के रहवासी नागरिकों को होने वाली असुविधा को लेकर खेद व्यक्त करते हुए नगर पालिक निगम के जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बताया कि खराब वाल्व को बदलने के कार्य के उपरांत अगले दिवस से बैरन बाजार पानी टंकी से पूरी तरह सामान्य रूप से जलआपूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी।