जोड़ों में जमे प्यूरिन को फ्लश आउट कर देगा यह फल, जोड़ों का दर्द होगा गायब

Chhattisgarh Crimes

आजकल के समय गलत खानपान की वजह से सेहत संबंधी कई परेशानियां होने लगी हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक समस्या है यूरिक एसिड का बढ़ना। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाने से शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, शरीर की मांसपेशियों में सूजन, जलन आदि जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए समय रहते ही इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। अगर आप बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करना चाहते हैं तो इसमें केला मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं किस तरह से केला यूरिक एसिड को नियंत्रित करने का काम करता है साथ ही ये भी जानेंगे कैसे करें केले का सेवन-

यूरिक एसिड में फायदेमंद है केला

केला न केवल खाने में स्वादिष्ट लगता है बल्कि सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है। केला में पोटेशियम प्रचुर मात्रा में होता है जो यूरिक एसिड को यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें प्रोटीन की मात्रा कम होती है जिसकी वजह से यह यूरिक एसिड मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। यूरिक एसिड पेशेंट केले को अपने डाइट में जरूर शामिल करें क्योंकि यह आपके यूरिक एसिड के स्तर को काफी नॉर्मल रखता है।

ऐसे करें केले का सेवन

यूरिक एसिड के मरीज रोजाना कम से कम दिन में 3 से 4 केले का सेवन करें। आप इसे दूध के साथ भी मिलाकर खा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि केले का सेवन सुबह खाली पेट कभी भी न करें।

केला खाने से इन परेशानियों में भी मिलती है राहत

पाचन क्रिया करे मजबूत: नियमित रूप से केला का सेवन करने से आपकी पाचन क्रिया अच्छी रहेगी, साथ ही पेट से संबंधित कई तरह की समस्याएं भी दूर हो जाएगी।

Exit mobile version