अंबेडकर अस्पताल के हालात पर लापरवाहियों की पोल खोलता डॉक्टर का ये पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के बाद शवों का ढेर लगा रायपुर के अंबेडकर अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोरोना से हो रही मौतों का भयावह दृश्य इस वीडियो में देखा जा सकता है। जहां कोविड संक्रमित मृतकों के शव रखे जा रहे हैं। वीडियों के मुताबिक शवों को रखने के लिए फ्रीजर में जगह नहीं है। कुछ शव आसमान के नीचे धूप में स्ट्रैचर पर तो कई शव अंदर जमीन पर हैं।

अम्बेडकर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर्स ने जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के आॅफिशियल फेसबुक पेज पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर की है। यह पोस्ट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के हालातों की कहानी बयां कर रहा है। इस पोस्ट में डॉक्टर्स ने अपनी आंखों देखी इस उम्मीद में लिखी है कि ये बिगड़ते हालात सुधरें। डॉक्टर्स ने लापरवाह आम लोगों, नेता और अफसरों को भी इस पोस्ट के जरिए घेरा है।

Exit mobile version