वैक्सीन से डरने वालो के लिए मिसाल है यह महिला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना के वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का एक जीवंत उदाहरण उन लोगों के लिए है जो वेक्सीन को लेकर डर रहे हैं या कुछ कथित लोग भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा कन्या शाला में चल रहे वैक्सीनेशन शिविर में बूढ़ापारा निवासी 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती अंबा बाई नायडू ने टीका लगवाया है.उनकी 67 वर्षीय बहू राजलक्ष्मी नायडू ने ये जानकारी दी है। सास बहू दोनों ने आज कोरोना का वैक्सीन यहां लगवाया है।

अम्बा बाई नायडू ने वैक्सीन लगवाने की अपील भी आम लोगों से की है। बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति द्वारा पार्षद डॉ.सीमा मुकेश कंदोई के विशेष सहयोग से शिविर आयोजित किया गया है जिसमे श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज और रायपुर ब्राईट फाउंडेशन भी शिविर के मुख्य सहयोगी है।

Exit mobile version